Etah news अधिवक्ताओं की समस्याओं का कराया जाएगा समाधान-अध्यक्ष हंगामेदार रही बार एसोसियेशन की पहली बैठक

Pradeep Yadav
2 Min Read

अलीगंज,एटा- अधिवक्ताओं की समस्याओं को पटल पर रखने के लिए नवनिर्वाचित बार एसोसियेशन ने शनिवार को बार की पहली बैठक की। जिसमें तहसील से सम्बन्धित तमाम समस्याओं को वक्ताओं ने प्रस्तुत किया। इस दौरान वित्तीय मुददों पर पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर वित्तीय दुरूपयोग के आरोप लगाए गए और हंगामा खडा हो गया।
बैठक में सबसे प्रमुख मुददा तहसील में हो रही अनियमितताओं का रहा, जिसमें दाखिल खारिज की पत्रावलियां न मिलना, समय से फीडिंग न होना, कर्मचारियों का वकीलों के प्रति अभद्र व्यवहार आदि रहा। अधिवक्ताओं ने कहा कि काफी चक्कर काटने के बाद भी कार्यालयों में फाइलें ढूंढे नहीं मिलती। आखिरकार वादकारियों को न्याय मिलने पर बहुत विलंब होता है। दाखिल खारिज समय से न होने से और अगर हो भी जाए तो अपलोड और फीडिंग न होने से अधिवक्ताओं और वादकारियों को महीनों चक्कर काटने पडते है। जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इस सम्बन्ध में सभी अधिवक्ता एकराय थे।
इसके अलावा कुछ युवा सदस्यों ने पूर्व बार अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पर पिछला आय-व्यय विवरण प्रस्तुत न करने पर रोष जताया। एक पूर्व अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि पहले हमसे पूर्व अध्यक्ष हिसाब दे हम भी देने को तैयार है। पूर्व अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा को दस दिन में ब्यौरा प्रस्तुत करने का एल्डर्स कमेटी द्वारा नोटिस भी दिया गया। वह ब्यौरा देने को तैयार है। अब देखना यह है कि यह आय-व्यय का ब्यौरा कब और किस मापदण्ड पर दिया जाएगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शेष तिवारी ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष शेष तिवारी, सचिव प्रमोद सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष अम्बरीष सिंह राठौर, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा, विजेन्द्र कुमार अवस्थी, संजय यादव, शिवांग दुबे, वेदप्रकाश यादव, मेघ सिंह शाक्य, प्रताप सिंह राठौर, केशव सिन्हा, बलवीर सिंह राठौर, पुष्पेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

See also  दीपावली 2024: काशी के ज्योतिषियों ने स्पष्ट किया, 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावाली
See also  अज्ञात डीसीएम के चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, इलाज के दौरान एक युवक की मौत
Share This Article
Leave a comment