6 वर्षीय मासूम से गलत हरकत करने वाला आरोपी जैथरा पुलिस ने किया गिरफ्तार –

Pradeep Yadav
1 Min Read

जैथरा,एटा: थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गलत हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी की पहचान भीमसेन पुत्र राधेश्याम उम्र 43 वर्ष के रूप में की गई है। परिजनों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जैथरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी धुमरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में मासूम को टॉफियां दिलाने के बहाने घर से बुला ले गया और उसके साथ गलत हरकत की। घर लौट कर अबोध बच्ची ने अपनी मां को रोते हुए बात बताई। जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर जैथरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

See also  Firozabad Crime: फ्लिपकार्ट का माल चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार
See also  Etah News: जिला पंचायत चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में गुटबाजी तेज
Share This Article
Leave a comment