सैनिक ने साथी संग नाबालिग से किया गैंगरेप, एफआईआर दर्ज-

Pradeep Yadav
1 Min Read

जैथरा,एटा: जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव में बेर तोड़ने गई नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सर्वेश दीक्षित पुत्र राजाराम एवं मुरारी लाल पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप है। पीड़िता कक्षा 7 की छात्रा है। गुरुवार को करीब दोपहर 1:30 बजे नाबालिग बेर तोड़ने गई थी तभी वहां मौजूद आरोपियों ने पीड़िता को दबोच लिया और उसके साथ दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता की चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने अन्दर जा कर देखा तो उसके होश उड़ गए। युवक को देखते ही आरोपी पीड़िता को बदहवास हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी नौसेना से सेवानिवृत होकर अपने गांव में निवास कर रहे हैं। फिलहाल जैथरा पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

See also  आगरा के उद्योग और चिकित्सा जगत के दिग्गज इंटनेशनल कॉन्फ्रेंस में हुए सम्मानित
See also  मलिकपुर गांव में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण
Share This Article
Leave a comment