सांसद राजकुमार चाहर ने जुगसेना और सींगना में किसानों से मुलाकात की, नष्ट की गई फसलों का लिया जायजा

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read
सांसद राजकुमार चाहर ने जुगसेना और सींगना में किसानों से मुलाकात की, नष्ट की गई फसलों का लिया जायजा

आगरा: भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने आज किरावली तहसील के दो गांवों जुगसेना और सींगना में किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं का जायजा लिया। यमुना नदी के किनारे स्थित इन गांवों में तहसील कर्मियों द्वारा किसानों की फसल को नष्ट कर दिया गया था, जिसे देखने के लिए सांसद चाहर मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नष्ट की गई फसलों का निरीक्षण किया और किसानों के साथ ही तहसीलदार व नायब तहसीलदार से बातचीत की।

सांसद चाहर ने किसानों का समर्थन किया

सांसद राजकुमार चाहर ने इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई और कहा, “जो फसल बोएगा, वही फसल काटेगा।” उन्होंने प्रशासन की जल्दबाजी में की गई कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसान का सम्मान सर्वोपरि है और किसी भी हालत में उन्हें गिरने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से वादा किया कि वह उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और जल्द ही जिला प्रशासन से इस पर चर्चा करेंगे।

See also  बरसाने की होली: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर अर्पित शुक्ला की नजर से

सांसद ने जिलाअधिकारी से की फोन पर वार्ता

सांसद चाहर ने मौके पर ही जिला अधिकारी से फोन पर बातचीत की और किसानों की समस्या को गंभीरता से उठाया। उन्होंने जिलाअधिकारी से कहा कि सोमवार को एक बैठक आयोजित की जाए, जिसमें किसानों और प्रशासन के बीच बातचीत हो, ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। यह बैठक कलक्ट्रेट के सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी, और सांसद चाहर खुद उसमें मौजूद रहेंगे।

किसानों के समर्थन में भाजपा नेता

इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष प्रशांत पोनियां, जिलाध्यक्ष देवेंद्र रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरिओम रावत, भवर सिंह चौहान, लाल सिंह लोधी, जिला महामंत्री पवन सिकरवार, मंडल अध्यक्ष के के ठाकुर, ओमकांत डागुर, अभिलाष, जितेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रामदेव भगोर, प्रमोद सिकरवार, वीरपाल, देवेंद्र सिंह, हेम सिंह, तोरण सिंह, प्रेम सिंह बघेल, किशन शर्मा, रणधीर सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। भाजपा नेताओं और किसानों ने एकजुट होकर इस मुद्दे को प्रशासन के समक्ष उठाने की योजना बनाई है।

See also  कर्ज में डूबने के चलते दिया चूड़ी व्यवसाय के घर लूट को अंजाम, तीनों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

 

See also  अति पिछड़ों को आरक्षण में वर्गीकरण के लिए करना होगा आंदोलन: अधिकार रैली में उठा आक्रोश
Share This Article
Leave a comment