देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले में चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर दो दिन पहले आए बर्फीले तूफान के कारण हुए हादसे में अब तक छह श्रमिकों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अभी भी लापता हैं। बचाव कार्य जारी है।
चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर इन दिनों काम चल रहा है। बीते शुक्रवार को हाईवे पर जब मजदूर काम कर रहे थे, तभी ग्लेशियर टूटने से बर्फ का एक पहाड़ इन मजदूरों के ऊपर आ गिरा था, जिसमें ये सभी दब गए थे। तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। आज तीसरा दिन है और अभी भी तीन श्रमिक बर्फ के नीचे दबे हुए हैं। सेना, बीआरओ, आटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
पहले बर्फ में दबे मजदूरों की संख्या 55 बताई जा रही थी, लेकिन अब यह संख्या 54 होने की बात कही जा रही है। 51 मजदूर बर्फ से बाहर निकालकर सेना के जोशीमठ स्थित बेस कैंप के अस्पताल में पहुंचाए गए, जिनमें से छह मजदूरों को बचाया नहीं जा सका। बर्फ में दबे तीन श्रमिकों को बाहर निकालने की चुनौती अभी भी बनी हुई है।