माफियाओं को संरक्षण दे रहे क्षेत्रीय पुलिस और सफेदपोश नेता
आगरा(किरावली)। जनपद के थाना अछनेरा क्षेत्र की कुकथला चौकी के अंतर्गत वैध खनन की आड़ में अवैध खनन बेखौफ जारी है। खनन माफियाओं को सफेदपोश नेताओं और पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। पड़ताल में खुलासा हुआ है कि वैध खनन से अधिक मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है। इस पर कई बार सवाल उठे, लेकिन अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।
यह स्थिति तब है जब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए लगातार दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं। खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें भी गठित की गई हैं, लेकिन इन टीमों द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सबसे अधिक अवैध खनन अछनेरा थाना क्षेत्र की कुकथला चौकी के अंतर्गत हो रहा है। इसका मुख्य कारण दक्षिणी बाईपास के आसपास निर्माणाधीन कारखानों की अधिकता है। इसी क्षेत्र में रेलवे कीठम से भाडई तक लाइन बिछाने की तैयारी भी चल रही है, जिसके चलते वैध खनन की आड़ में जमकर अवैध खनन किया जा रहा है।
बिना अनुमति के किसानों की भूमि से अवैध खनन
किसानों को कथित लालच देकर उनकी भूमि से बिना अनुमति के मिट्टी की खुदाई की जा रही है। दिन में वैध स्थानों से मिट्टी निकाली जाती है और रात में जिम्मेदारों की मिलीभगत से जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल कर अवैध खनन किया जाता है। रात भर अवैध खनन से लदे डंपर दर्जनों की संख्या में दौड़ते रहते हैं।
रात में पहले होती है रेकी
खनन माफिया रात में सक्रिय हो जाते हैं। मध्य रात्रि को सबसे पहले गाड़ियों से रेकी की जाती है। दक्षिणी बाईपास पर माफियाओं के गुर्गे अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहते हैं। बीती रात मंगूरा गांव के दक्षिणी बाईपास कट से रैपुरा अहीर रोड पर किसी निजी कारखाने के लिए हजारों घन मीटर मिट्टी का अवैध खनन कर भर दिया गया। रेलवे के लिए वैध रूप से ले जाए जाने वाले खनन वाहनों का रूट बदल दिया गया और वैधता की आड़ में जमकर अवैध खनन किया गया। रातभर प्वाइंट-प्वाइंट पर माफियाओं के गुर्गे निगरानी करते नजर आए।
परमिशन से अधिक भूमि पर खनन
वैध परमिशन की आड़ में परमिशन से अधिक क्षेत्र में खनन किया गया है। इस पर जिम्मेदार अधिकारी या तो चुप्पी साधे हुए हैं या अनजान बने बैठे हैं। आज तक किसी भी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करना जरूरी नहीं समझा। फरह थाना क्षेत्र की सीमा से आगरा की सीमा तक अवैध खनन से निकाली गई मिट्टी को ढोया जा रहा है। किसानों की जमीनों और ग्राम समाज की भूमि से भी अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई की जा रही है।एक किसान की शिकायत पर खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन जांच का नतीजा क्या हुआ, इसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। शिकायतों और जांच के बावजूद अवैध खनन पर कोई लगाम नहीं लग सकी है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इनका कहना है
एसडीएम किरावली राजेश जायसवाल ने बताया कि अवैध खनन की जानकारी मिली है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी निरीक्षक अछनेरा विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर निजी कार्य हेतु रेलवे के वैध खनन की आड़ में डाला गया है। प्रकरण की जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।