किरावली। तहसील क्षेत्र के थाना अछनेरा के कुकथला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बीती रात करीब 8 बजे छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने फरसे के बल पर धमकाया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, घटना सूचना होने पर पड़ोसियों का जमावड़ा लग गया।दबंगों की दबंगई की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
घटना के अनुसार, देवेंद्र पुत्र पीतम सिंह और रोहित पुत्र ओमबीर सिंह, जो थाना अछनेरा क्षेत्र के कुकथला चौकी के अंतर्गत एक गांव के निवासी हैं, (लोकेश की पुत्री प्रीति, दोनों नाम काल्पनिक) के घर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने प्रीति के सीने पर कट्टा लगाकर जबरन छेड़छाड़ की। जब प्रीति ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस पर प्रीति ने विरोध किया और शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि देवेंद्र और रोहित प्रीति के साथ मारपीट और बदतमीजी कर रहे थे।पड़ोसियों को देखकर दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन पड़ोसियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की और उनके हाथ से कट्टा और फरसा छुड़ा लिया। इसी बीच आरोपी मौका पाकर भाग निकले।घटना के बाद प्रीति के पिता लोकेश ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और कट्टा एवं फरसा बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है। मामले की जांच जारी है।