Agra News, फतेहपुर सीकरी: सोमवार दोपहर जयपुर हाईवे पर मंडी गुड़ के समीप कोलकाता से आए पर्यटकों की इनोवा कार की टक्कर ट्रक से हो गई। इस हादसे में कार सवार दामाद की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोलकाता निवासी तपनजाति हलदार अपनी पत्नी, बेटी, नाती और दामाद के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने आ रहे थे। मंडी गुड़ नहर के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी इनोवा कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का पहिया निकलकर अलग हो गया और कार में सवार पर्यटक उसमें फंस गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार के दरवाजे काटकर पर्यटकों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां उनके दामाद अनिरुद्ध प्रधान की मौत हो गई। तपनजीत हलदार, उनकी पत्नी शुक्ला हलदार, बेटी सुदर्शना प्रधान, नाती आयुष प्रधान और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए आगरा भेजा गया है।
पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।