हाथरस में एक सिपाही निकला कोरोना पॉजिटव, अब हुये दो

कोरोना मुक्त चले रहे हाथरस में मिला एक पॉजिटिव

हाथरस : जिले में एक सिपाही की जांच रिपर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फीरोजाबाद में तैनात यह सिपाही हल्की तबीयत खराब होने पर 19 अप्रैल को छुट्टी लेकर मथुरा रोड स्थित अपने घर आ गया था। 21 अप्रैल को इलाज के लिए अलीगढ़ गया था। वहां जांच कराई गईं, जिसकी रिपोर्ट आज आई है। अलीगढ़ की मेडिकल टीम ने हाथरस सीएमओ को कोरोना संक्रमण की दी सूचना। अब हाथरस में पॉजिटिव की संख्‍या बढ़कर दो हो गई है।शुक्रवार को घंटाघर के निकट सीकनापान गली में कैंसर पीडि़त वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी लगते ही खलबली मच गई थी।सिपाही के पॉजिटिव मिलने से अब हाथरस शहर के लोगों में सनसनी फैल गई है।

कारोबारी मिला कोरोना पॉजिटिव, सीमाएं सील

घंटाघर के निकट सीकनापान गली में कैंसर पीडि़त वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी लगते ही खलबली मच गई थी। इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर सीमाएं सील कर दी गई। एक किमी के दायरे में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीङ्क्षनग कराई जाएगी। चिह्नित होने वाले लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। सिपाही के पॉजिटिव मिलने से अब हाथरस शहर के लोगों में सनसनी फैल गई है।

गली सीकनापान में रहने वाले ङ्क्षटबर मर्चेंट कारोबारी कैंसर से पीडि़त हैं। पिछले दिनों नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में कीमो थेरेपी कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटव आने पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। पीडि़त वृद्ध को एल टू अस्पताल के लिए अलीगढ़ मेडिकल भेज दिया गया। परिवार के सभी 26 सदस्यों व एक नौकर को सासनी के प्रकाश एकेडमी में बनाए गए केंद्र पर क्वारंटाइन करा दिया गया। पॉजिटिव केस निकलने के बाद तत्काल प्रभाव से घंटाघर के इलाके को हॉट स्पाट बना दिया गया। एक किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों का सर्वे कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here