दुःसाहस : खेत से खाना देकर लौट रही छात्रा की गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार में गेहूं की फसल कुटवा रही थी। घर लौटते समय गांव के ही युवक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है तथा युवती के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
जसराना के नगला अमर सिंह निवासी वीना 18 साल पुत्री वीरपाल सिंह बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह शुक्रवार को अपने परिवार के साथ खेत पर गेहूं का गल्ला थ्रेसर से उठवा रही थी। स्वजनों के अनुसार देर रात 9:30 बजे वीना अपने घर के लिए जाने लगी। इसी दौरान ट्रैक्टर से थ्रेसर चला रहा गांव का पवन पुत्र सोहन सिंह भी उसके पीछे चला गया। जिस खेत में गल्ला कुट रहा था उससे थोड़ी दूरी पर ही वीरपाल का दूसरा खेत है। रात करीब 2:30 बजे जब परिवार घर जाने लगा तो उन्हें वीना का शव खेत में पड़ा मिला। रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दी।
थाना प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम रात में ही मौके पर पहुच गए उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजबाया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पिता ने तहरीर दी है। उसकी गला दबाकर हत्या का गांव के पवन पर आरोप लगाया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वीना के परिजनों का कहना था कि वीना पढ़ने में काफी होशियार थी और उन्हें नहीं पता था कि रात में घर भेजना भारी पड़ जाएगा।
जानकारी मिलते ही एसपीआरए राजेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुच गए उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में नगला अमरसिंह थाना जसराना की एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। युवती के परिवारीजन गांव से बाहर खेतो में गेंहू की मड़ाई कर रहे थे। युवती उनके लिए टिफ़िन में खाना लेकर गयी थी, खाना खिलाकर खाली टिफ़िन लेकर घर के लिए चल दी। काफी देर बाद जब उसके परिवारीजन खेत से घर आये तो पता चल की वह घर नही पहुँची।
घर वालों ने उसकी तलाश की तो रास्ते मे खेतो में उसकी लाश मिली।घर वालो ने पुलिस को बताया कि जब वह खाना खिलाकर घर के लिए चली तो उसके पीछे पीछे पवन पुत्र सोहन यादव निवासी नगला अमरसिंह भी गया था। संदेही पवन को गिरफ़्तार कर लिया गया है। एसपीआरए राजेश कुमार ने बताया कि उसने अपना जूर्म स्वीकार करते हुऐ बदनीयती की नीयत से दुपट्टे से युवती की गला कसकर हत्या करना बताया। अभियुक्त पवन के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवायी की जा रही है।