अछनेरा पुलिस ने चाकू की नोंक पर नगदी छीनने वाला शातिर दबोचा

अग्रभारत,

किरावली। थाना अछनेरा अंतर्गत अछनेरा कस्बा में शातिर शौकीन उर्फ पगला का आतंक बढ़ता जा रहा था। आए दिन लोगों से छीना झपटी करना उसका शगल बन चुका था।
उल्लेखनीय है कि बीती रात्रि कस्बा अछनेरा निवासी फारूख खान पुत्र महमूद खान ट्रेन से अपने गंतव्य पर जा रहा था। स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन लेट होने पर फारूख अपने साथी कैलाश पुत्र माता प्रसाद निवासी मौहल्ला बागौर को लेने उसके घर जा रहा था। मौहल्ला बागौर में ही बंगाली के घर के सामने शौकीन ने घेर लिया। फारूख की कनपटी पर चाकू लगाकर उसकी जेब में रखे 5400 रुपए और अन्य कागजात छीनकर फरार हो गया। घटना की सूचना फारूख ने तत्काल प्रभाव से थाने पर दी। थाना पुलिस ने फारूख की तलाश में दबिश दी और शातिर अपराधी को धर दबोचा। थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।बताया जाता है कि पूरा कस्बा अछनेरा क्षेत्र शौकीन के आतंक से त्रस्त था। बिना वजह मारपीट और दबंगई दिखाना आम बात हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here