आगरा कोरोना : महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में भर्ती मरीज देंगे धरना

महाराजा अग्रसेन सेवासदन में भर्ती मरीज देंगे धरना
महाराजा अग्रसेन सेवासदन में भर्ती मरीज देंगे धरना

समय पूरा होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा मरीजों की छुट्टी


आगरा। हिंदुस्तान कॉलेज के बाद कई कोरोना पॉजिटिव वार्डो की अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रही है और अब हालात ऐसे हो गए हैं कि महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में भर्ती मरीज मंगलवार को छुट्टी न होने के कारण धरना देंगे।

प्रशासन के द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बनाये गए वार्डो की लगातार मरीजों द्वारा पोल खोली जा रही है। जिनकी वीडियो एवं ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हिंदुस्तान कॉलेज में बनाए गए वार्ड की वीडियो वायरल होने के बाद जनपद के प्रभारी आलोक कुमार के द्वारा एक अधिकारी पर कार्यवाही कर दी गई है वहीं अन्य वार्डो की हुई वीडियो वायरल की जांच की जा रही है।

अब महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में भर्ती लोग इतने परेशान हैं कि वह धरना देने को विवश हैं। उनका कहना है कि उनके 21 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन कोई अधिकारी छुट्टी करने को तैयार नहीं है इससे वह सब परेशान हैं। जब इस संबंध में सीएमओ मुकेश वत्स से जानकारी करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
अब देखना होगा कि महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में भर्ती मरीजों की स्वास्थ्य विभाग कब तक छुट्टी करता है या फिर उनको धरना देने को विवश होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here