30-04-2020 सुबह तक 14 कोरोना संक्रमित की मौत, 97 कोरोना पोजेटिव ठीक होकर डिस्चार्ज
तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, जनता भयभीत
आगरा। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोई भी दिन ऐसे नहीं जा रहा जब कोई कोरोना संक्रमित न मिला हो, रोजाना ही संक्रमितों की संख्या का ग्राफ निरंतर आगे बढ़ रहा है। । मंगलवार को चार सौ का आंकड़ा पार कर बुधवार देर रात ये आंकड़ा बढ़कर 455 पर पहुंच चुका है। इनमें से 14 की मौत हुई है और 97 ठीक होकर घर वापसी कर चुके हैं। सामने आये नए केस हॉटस्पॉट एरिया से संबंधित हैं और नजदीकी संपर्क वाले व्यक्ति से संक्रमित हुए।
पुलिस विभाग में भी कोरोना ने अपनी पेंठ बना ली है। बुधवार को सिकंदरा थाना के एक पुलिसकर्मी को संक्रमित पाया गया, उसके साथ के तीन सिपाही और स्वजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
आगरा मथुरा हाईवे स्थित SGI के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में सोमवार रात लगभग 1:30 बजे एसडीएम प्रोटोकॉल के निर्देश पर कुछ लोगों को बाहर निकाला गया था। अपने घर जा चुके इन लोगों में से चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। ये सभी खटीक पाड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं। प्रशासन अब इन कोरोना पॉजिटिव लोगों को ढूंढने में जुटा । वहीं इनके संपर्क में आने से अब और भी कई लोगों को कोरोना होने का खतरा पैदा हो गया है
इस मामले में डीएम आगरा पीएन सिंह ने सफाई दी है कि इनकी जांच रिपोर्ट इंडिटरमिनेट थी और इन चार लोगों को कपड़े लेने के लिए घर भेजा गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव अन्य के बाद सभी को दूसरे कोविड सेंटर भेज दिया गया।
खटीकपाडा लोहामंडी क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीज के बाद उनके मकान मालिक और पडोस में रहने वाले युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। इसी क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव मरीज के भाई की पत्नी, दो भतीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। शाहगंज निवासी कोरोना संक्रमित महिला के पति और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। लोहामंडी निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
इसमें से 35 वर्षीय एक बैंक के मैनेजर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है, लॉक डाउन के समय बैंक खुली हुई है। ग्राहक बैंक में आ जा रहे हैं, बैंक मैनेजर भी अपने बैंक की शाखा में जा रहे थे, एक हफ्ता पहले उनको बुखार आया तो जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव आया। बैंक मैनेजर ताजगंज क्षेत्र के निवासी हैं। दो निजी अस्पतालों के वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। SN के दो और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनके संपर्क में आए अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।