आगरा। अभी तक उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या नोएडा में थी लेकिन मंगलवार को आये मामलों पर गुर करें तो आगरा मंडल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर तक प्राप्त जानकारी के आधार पर आगरा मंडल में कोरोना संक्रमितलोगों की कुल संख्या 75 है। निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों और उनसे संपर्क में आने वालों के संक्रमित होने से मंडल में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। आगरा मंडल में कुल 4 जिले आते हैं जिसमे अब तक 38 आगरा, 7 फीरोजाबाद, 3 मैनपुरी और 2 मथुरा के मामले हैं। ये सभी जमाती और उनसे संपर्क में आने वालों की संख्या है।
यहाँ ध्यान देने वाली बात यहाँ भी है कि जिन अन्य लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई वो या तो विदेश यात्रा करके लौटे थे या फिर उन लोगों के संपर्क में आए थे। बचे 50 लोगों में से आठ लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अपने अपने घरों में क्वारंटाइन में हैं । देशभर में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है। आगरा मंडल में भी इसके लपेटे में हैं संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । आज (मंगलवार) को 16 नए मामले सामने आए हैं। एक ही दिन में इतने नए केस मिलने के साथ ही ब्रज क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 75 पहुंच गई है जो वाकई चिंता का विषय है। इससे पहले आगरा में 53 और फीरोजाबाद में चार मथुरा में दो रोगी सामने आए थे।
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में यूँ हुई बढ़ोतरी
3 मार्च – जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती (विदेश यात्रा से लौटे थे )।
7 मार्च -जूता कारोबारी की फैक्र्टी में मैनेजर (कोरोना संक्रमित के संपर्क से )।
8 मार्च- जूता कारोबारी की फैक्र्टी में मैनेजर की पत्नी (कोरोना संक्रमित के संपर्क से)
13 मार्च- बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती (विदेश यात्रा से लौटे थे)
26 मार्च डॉक्टर दंपत्ति का बेटा (अमेरिका से आया था )
27 मार्च – लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी। (विदेश यात्रा से लौटे थे)
29 मार्च – इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा (कोरोना संक्रमित के संपर्क से)
1 अप्रैल- कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता। (कोरोना संक्रमित के संपर्क से)
3 अप्रैल – 7 जमाती और जीवनी मंडी कृष्णा कॉलोनी के युवक में कोरोना की पुष्टि। (विदेश यात्रा से लौटे थे)
4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।
5 अप्रैल- जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि (कोरोना संक्रमित के संपर्क से)
6 अप्रैल- रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि (कोरोना संक्रमित के संपर्क से)
7 अप्रैल- कुल- 63 कोरोना पॉजिटिव जिसमे आठ ठीक हुए हैं ।
कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की ओर न बढ़ेे आगरा मंडल
इसके लिए जरूरी है कि लोग खुद से ही प्रयास करें। ताजा और सादा भोजन करें जो आपकी इम्युनिटी पावर बढ़ाए। किसी से भी बात करते वक्त एक से अधिक मीटर की दूरी रखें और बिना मास्क लगाए बिल्कुल भी बाहर न जाएं।
आगरा जिलाधिकारी की अपील… यहां ना जाए, इन बातों का रखें ध्यान
ताज नगरी में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है। शहर के ऐसे इलाकों को सील कर दिया गया है जहां अधिक मात्रा में संक्रमित मरीज मिले हैं। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए अपील की है कि वह ऐसे इलाकों में ना जाएं जहां एक से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं।
आगरा में सबसे पहले इटली से आया था संक्रमण
3 मार्च को आगरा में पहले कोरोना संक्रमण का केस सामने आया था। सांस्कृतिक व्यक्ति जूता कारोबारी है। इस केस में एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित हुए थे। ये लोग फरवरी में इटली होकर आये थे। इनका रिश्तेदार परिवार भी साथ गया था जो दिल्ली में रहते हैं । 2 मार्च को दिल्ली के उस रिश्तेदार में कोरोना की पुष्टि होने के बाद आगरा के जूता कारोबारी जांच के लिए पहुंचे तो इनका पूरा परिवार संक्रमित पाया गया था।