अलीगढ़ । कोरोना से दूसरी मौत,संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 43,इसमें से दो की मौत और 3 की रिपोर्ट आई नेगेटिव जिसमे से 2 को डिस्चार्ज किया जा चुका है,39 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज कोरोना पॉजिटिव उस्मान पाड़ा कुरैशियान की निवासी 45 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मेडिकल में मौत हो गयी।महिला को 30 अप्रैल को कोरोना की पुष्टि होने के बाद मेडिकल में एडमिट कराया गया था, महिला हाइपरटेंशन और डायबटीज बीमारी से ग्रसित थी,आज उसकी मौत हो गयी है।
सीडीओ अनुनय झा ने बताया है कि अब तक जनपद में 43 कोरोना संक्रमित(उत्तर प्रदेश शासन के अनुसार 41+1 रामनोहर लोहिया दिल्ली 1निजी अस्पताल नोयडा)मरीज मिले हैं जिसमें से दो मरीज की मृत्यु तथा 2 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं और 1 मरीज की लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव हैं और वह स्वस्थ है। शेष 39 एक्टिव मरीज अभी एल1 अस्पताल में भर्ती हैं।जिनका इलाज चल रहा है। यहां यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि कोरोना के कुछ मरीज की हालत में सुधार है परंतु अभी तक वह एक्टिव केस ही हैं। जब तक किसी अन्य मरीज की कन्फर्म नेगेटिव रिपोर्ट की पुष्टि नहीं होती है तब तक वह एक्टिव केस ही माना जायेगा।डीएम ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
राहत भरी खबर, एक नया मिला कोरोना पॉजिटिव
अलीगढ़ में अब 31 कोरोना केस एक्टिव, कुल 44 एक्टिव केस में से 2 मरीज की हुई मृत्यु, 11 मरीज हुए ठीक।
सराय हकीम में एक नया कोरोना मरीज मिला, 50 वर्षीय महिला आई पॉजिटिव।
जनपद के लिए एक राहत भरी खबर है। डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि सराय हकीम निवासी 50 वर्षीय महिला आज कोरोना पॉजिटिव आई है। उसे एल1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके घर के आस पास वाले इलाके को सील कर सेनीटाइज किया जा रहा है। जेएन मेडिकल में भर्ती उस्मान पाड़ा निवासी 45 वर्षीय कोरोना मरीज महिला की आज मृत्यु हो गई है और इससे पहले एक मरीज की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है। अब तक कुल 44 कोरोना मरीज में से आज तक कुल 11 कोरोना मरीज स्वस्थ और ठीक हो गए हैं। सभी 11 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 4. जनपद में अब कोरोना के 31 एक्टिव केस हैं जिनका एल1 अस्पताल में सुचारू रूप से इलाज चल रहा है।