नई दिल्ली । आईजीआई एयरपोर्ट पर दंपति के बैग से 45 पिस्तौल बरामद होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फ्रांस से कई देशों के रास्ते दिल्ली पहुंचे इन विदेशी हथियारों की डील दिल्ली-एनसीआर में होनी थी। इस मामले में आतंकी साजिश समेत अन्य बिंदुओं पर जांच तेज कर दी गई है। गुरुग्राम के जगजीत और उसकी पत्नी जसविंदर को बुधवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिस्तौल भरे सूटकेस के साथ पकड़ा गया था।
जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इन पिस्तौल को जसविंदर का भाई मंजीत दिल्ली-एनसीआर में ही देने की तैयारी में था। दरअसल आईजीआई पर सुरक्षा व्यवस्था देश के अन्य हवाई अड्डों से ज्यादा है। ऐसे में अगर मंजीत को इन पिस्तौल को कहीं और देना होता तो वह दिल्ली एयरपोर्ट आने का जोखिम नहीं लेता। पिस्तौल जगजीत और जसविंदर से मिली थी, लेकिन इन्हें पेरिस से मंजीत लाया था। मंजीत गुरुग्राम की पॉश डिफेंस कॉलोनी में रहता है। उसकी तलाश दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में की जा रही है।
फ्रांस से दिल्ली पहुंची पिस्तौल की डील दिल्ली एनसीआर में ही होनी थी। सूत्रों के मुताबिक इन पिस्तौल को मंजीत दिल्ली-एनसीआर में ही देने की तैयारी मे था। दरअसल आईजीआई पर सुरक्षा व्यवस्था देश के अन्य हवाई अड्डों से ज्यादा है।
ऐसे में अगर मंजीत को इन पिस्तौल को कहीं और देना होता तो वह वहीं के हवाई अड्डे पर पहुंचने का प्रयास करता, लेकिन दिल्ली में उतरने से साफ है कि हथियारों को यहीं देना था। पिस्तौल जगजीत और उसकी पत्नी जसविंदर से मिली थी, लेकिन इन्हें पेरिस से मंजीत लाया था। मंजीत गुरुग्राम की पॉश कालोनी डिफेंस कालोनी में रहता है। उसकी तलाश दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में की जा रही है। इस संबंध में संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दे दी गई है।