ब्लॉक शमसाबाद के ग्राम ऊंचा में पहुचे भाजपा विधायक सीडीओ व बीडीओ पहुंचे
नरेश धाकरे
आगरा (शमसाबाद)। लॉक डाउन के चलते शमसाबाद क्षेत्र के ऊंचा गांव में बुधवार को भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा, सीडीओ जे. रीभा तथा ब्लॉक शमसाबाद बीडीओ तूलिका श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख पति पिंटू यादव पहुंचे। वहां पर तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर मनरेगा के मजदूरों के द्वारा खुदाई का कार्य प्रारंभ कराया गया। जिससे लॉकडाउन के समय में मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिल सके। वही मनरेगा मजदूर भी लॉकडाउन के समय में रोजगार पाकर काफी खुश नजर आए। तालाब की खुदाई के शुभारंभ के पहले दिन ही 61 मजदूरों को रोजगार मिला। भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि मनरेगा योजना से कार्य शुरू कर दिया गया है। मनरेगा से कार्य होने पर मजदूरों को काफी राहत मिलेगी इस दौरान सभी ने डिस्टेंस का पालन किया।