1500 रुपए तक जा सकता है बिड़ला ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर एक्सप्रो इंडिया, तीन साल में शेयरों में आई 7300 प्र‎तिशत की तेजी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नई दिल्ली। बिड़ला ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार ‎विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 6 महीने में एक्सप्रो इंडिया के शेयर 1100-1500 रुपए के स्तर पर पहुंच सकते हैं। पैकेजिंग इंडस्ट्री से जुड़ी एक्सप्रो इंडिया के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 793.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 918.80 रुपए है। वहीं एक्सप्रो इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का ‎निम्न स्तर 528 रुपए है।

बाजार के जानकारों का कहना है ‎कि एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने अक्टूबर 2020 में 12.65 रुपए के स्तर से मूव करना शुरू किया और मार्च 2022 में 1114 रुपए पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि एक्सप्रो इंडिया के शेयर लगातार एवरेजेज के ऊपर रहे। इसके बाद कंपनी के शेयरों में करेक्शन हुआ और मार्च 2023 में शेयर 537.50 रुपए के स्तर पर पहुंचे। गाला ने बताया कि पिछले हफ्ते एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने पैटर्न ब्रेकआउट दिया है और 826 रुपये का हाई बनाया है। कंपनी के शेयरों का संभावित टारगेट 1100-1300-1500 रुपए है। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है।

See also  Maruti Suzuki की हैचबैक ने SUV को पछाड़ा, Creta और Nexon पर भारी पड़ी ये सस्ती गाड़ी, कीमत है 5.64 लाख

एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में पिछले 3 साल में 7384 प्र‎तिशत का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 10.60 रुपए के स्तर पर थे।एक्सप्रो इंडिया के शेयर 3 मई 2023 को बीएसई में 793.30 रुपए के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में करीब 940 प्र‎तिशत का उछाल आया है। एक्सप्रो इंडिया के शेयर 14 मई 2021 को 76.30 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 मई 2023 को बीएसई में 793.30 रुपए पर बंद हुए हैं।

See also  ईकॉमर्स कंपनियों में बढ़ रहे अवसर
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment