नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट का असर पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है। आज कई शहरों में तेल के दाम घटे तो कुछ जगह बढ़े हैं।
हालांकि दिल्ली-मुंबई जैसे देश के महानगरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल के दाम 7 पैसे बढ़कर 96.65 रुपए लीटर हो गए जबकि डीजल 7 पैसे महंगा होकर 89.82 रुपए लीटर बिक रहा है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता हुआ और 96.44 रुपए लीटर हो गया जबकि डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 89.64 रुपए लीटर पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड पिछले 24 घंटे में गिरकर 83.34 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। डब्ल्यूटीआई भी गिरावट के साथ 77.01 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपए और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपए और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपए और डीजल 89.64 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.62 रुपए और डीजल 94.39 रुपए प्रति लीटर है।