Gold Price: सोना इतने रुपए महंगा चांदी में भी तेजी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
  • वायदा बाजार में सोना 56 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम

नई दिल्‍ली। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले मजबूत संकेतों के चलते भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमत आज 56 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम को पार कर गई है! सोना अपने रिकॉर्ड स्‍तर 56200 रुपए के करीब पहुंच गया है। वहीं चांदी में भी तेजी देखी जा रही है।

सोमवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव 0.59 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. चांदी का भाव भी आज हरे निशान में खुला है और 0.62 फीसदी चढ़ा है। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर सोने का भाव 0.80 फीसदी उछला था तो चांदी ने भी 1.62 फीसदी तेजी के साथ बंद हुई थी।

See also  नए टैरिफ ऑर्डर लागू होने के बाद सोनी, जी और स्टार चैनल बंद

सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 09:20 बजे तक कल के बंद भाव से 328 रुपए बढ़कर 56071 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सुबह सोने का भाव 55800 रुपए पर खुला था। खुलने के बाद भाव एक बार 56110 रुपए तक गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 440 रुपए बढ़कर 55730 रुपए पर बंद हुआ था।

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोमवार को चांदी का भाव 4311 रुपए उछलकर 69586 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। चांदी का भाव सुब‎ह 69500 रुपए पर खुला। भाव एक बार 69670 रुपए तक चला गया लेकिन थोड़ी देर बाद यह 69586 रुपए पर कारोबार करने लगा। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव 1100 रुपए बढ़कर 69178 रुपए पर बंद हुआ था।

See also  Creta की बादशाहत ख़त्म करने आई Hyundai Exter की लक्ज़री SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ जाने कीमत

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सोने का भाव 0.63 फीसदी चढ़कर 1877.59 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी में भी तेजी है। चांदी का भाव 0.62 फीसदी उछलकर 23.98 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

See also  Budget 2024: नई आयकर प्रणाली के तहत वित्त मंत्री से करदाताओं को अधिक राहत की है उम्मीद, सबकी नजर बनी है इन बदलावों पर
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.