नई दिल्ली । इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है। बैंकों की 5 लाख रुपये तक की एफडी को आयकर से मुक्त करने का पत्र वित्त मंत्रालय को लिखा है।
एसोसिएशन ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि एफडी कम मात्रा में बैंकों में बनवाई जा रही हैं। म्यूचल फंड और बीमा की अन्य योजनाओं के मुकाबले बैंक से एफडी पर कम रिटर्न जमाकर्ताओं को मिल रहा है। ऐसी स्थिति में 5 लाख तक की एफडी को कर मुक्त किए जाने की मांग एसोसिएशन ने नए बजट में वित्त मंत्रालय से की है।
उल्लेखनीय है बैंक में एफडी के रूप में बचत कर्ताओं ने निवेश करना लगभग बंद कर दिया है। जिसके कारण बैंकों को नगद धन की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।