मुंबई । वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने ऑरा के फेसलिफ्ट वर्जन को लांच कर दिया है। न्यू ऑरा के स्टाइलिंग और सेफ्टी फीचर्स पर कंपनी ने खास जोर दिया है। इस वाहन में 6 एयरबैग्स के विकल्प के साथ 4-एयरबैग्स स्टैंडर्ड (ड्राइवर पैसेंजर और साइड एयरबैग्स) दिए गए हैं। साथ ही फीचर्स को इसके मौजूदा वैरिएंट के मुकाबले और अधिक एडवांस किया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 629600 रुपये रखी गई है।
नई ऑरा पोलर व्हाइट टाइटन ग्रे टाइफून सिल्वर स्टारी नाइट (न्यू) टील ब्लू और फेयरी रेड में लांच की गई है। इसके अलावा नई ऑरा के इंटीरियर को नए सीट फैब्रिक डिजाइन में पेश किया गया है। प्रीमियम ग्लॉसी ब्लैक इन्सर्ट्स चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब गियर नॉब पर क्रोम फिनिश पार्किंग लीवर टिप और हैंडल के अंदर मेटल फिनिश और ऑरा ब्रांडिंग के साथ नए फैब्रिक अपहोल्स्ट्री इंटीरियर को और क्लासी बना रहे हैं।
नई ऑरा में 6 एयरबैग्स के विकल्प के साथ 4-एयरबैग्स स्टैंडर्ड (ड्राइवर पैसेंजर और साइड एयरबैग्स) दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक इस वाहन में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वाहन में ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) वीएसएम(व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए थे।
इसमें 8.89 सेटीमीटर (3.5) का मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले फुटवेल लाइटिंग वायरलेस फोन चार्जरयूएसबी चार्जर ऑटोमेटिक हेडलैंप स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 20.25 सेमी(8) टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो एप्पल कारप्ले एंड्रॉइड ऑटो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑडियो और ब्लूटूथ के लिए स्टीयरिंग व्हील पर लगे कंट्रोलर क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फ्रंट में डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है।