मुंबई । अमेरिका और यूरोप के देशों में बैंकिंग संकट गहराता जा रहा है। इसका असर भारत की आईटी सेक्टर की कंपनियों में पड़ रहा है। भारत का 20 लाख करोड़ का आईटी सेक्टर का बिजनेस है। जो ग्लोबल बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर पर निर्भर करता है।
अमेरिका के 2 बैंक पहले ही डूब चुके हैं। अमेरिका और यूरोप के 80 से ज्यादा बैंक की आर्थिक स्थिति डांवाडोल है। आईटी इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के अनुसार इसका असर भारत की आईटी सेक्टर की कंपनियों पर सीधे रूप से पड़ रहा है।
मौजूदा संकट के चलते बैंक अपना आईटी का बजट घटा सकते हैं। आगे के अनुबंध भी रोक सकते हैं। इस स्थिति को देखते हुए भारतीय आईटी सेक्टर की कंपनियां चिंतित नजर आ रही हैं।