आगरा । सोमवार को वाणिज्य कर विभाग ने 300 खाना के पैकेट थाना लोहामंडी में गरीब और असहाय व्यक्तियों को वितरित करने हेतु भेजा गया। इसके अतिरिक्त 50 पैकेट भोजन कार्यालय में सचल दल द्वारा रोके गए वाहनों के चालकों व उनके सहयोगियों एवं छत निर्माण में लगे हुए प्रांत बार के मजदूरों को उपलब्ध कराया गया।
इस कार्य को लगातार चलाए रखने में कार्यालय में कार्य कर्मचारियों विशेष रुप से श्री जीतेंद्र भारद्वाज, श्री राजीव, श्री पवन श्री दीपक वाहन चालक, श्री राजीव चौधरी का विशेष रूप से योगदान रहा। विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर श्री अय्यूब अली द्वारा बताया गया कि यह कार्य लॉक डाउन तक अर्थात 3 मई 2020 तक चलता रहेगा।