आगरा । कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा के योगी सरकार भी मोदी जी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तरह केवल अमीरों के लिए ही कार्य करते हैं आज भाजपा की योगी सरकार को अमीरों के बच्चों की चिन्ता है उन्होंने कोटा 300 बसें अमीरों के बच्चों को लाने के लिए भेज रहे हैं। राजस्थान के कोटा में फंसे अमीरों के लगभग 8 हज़ार छात्रों को लेने के लिए उत्तर प्रदेश से 300 बसें रवाना की गई हैं।
सरकार के इस अमीरों के बच्चों के लिए उठाये गए कदम पर कांग्रेस पार्टी की आगरा की जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है- राजस्थान में फंसे विद्यार्थियों को वापस लाना अच्छी बात है लेकिन अन्य राज्यो में भूखमरी का शिकार हो रहे गरीब मजदूरों को उ.प्र. लाकर सुरक्षित उनके घरो तक पहुचाने की जिम्मेदारी योगी सरकार की है योगी सरकार उन गरीबों का भी ध्यान रखना चाहिए गरीब भी इंसान होता है मात्र अमीर लोगों से देश नहीं चलता है देश गरीबों की मेहनत मजदूरी से चलता है