आगरा (पिनाहट) । लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। बुधवार को पिनाहट पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन करना और मास्क ना लगाने के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस की सख्ती के बाद भी लोग कोरोनावायरस जैसी महामारी को समझ नहीं रहे हैं। बेवजह घर से बाहर निकल पड़ते हैं। अब पुलिस ने इन लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। बुधवार को कस्बा निवासी पप्पू प्रदीप और दौलतपुरा निवासी महेश के खिलाफ लोक डाउन के उल्लंघन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आज उनकी दीवार पर एफआईआर की कॉपी सहित नोटिस चस्पा करा दिया गया। जिससे सामाजिक बेइज्जती महसूस कर सकें।
थानाध्यक्ष अंजीस कुमार का कहना है कि बेवजह घूमने वालों व मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी से अपील है कि घरों से ना निकले जरूरत के समय निकलने पर चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें।