नोएडा में कोरोना सक्रमित 17 नए मरीज मिले, मचा हड़कंप, एक साथ मिले 10 केस

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार के पार,
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

गौतमबुद्ध नगर । जिले के नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नोएडा में शुक्रवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इनमें से दस केस सेक्टर-8 की झुग्गी बस्ती में मिले हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब जिले में इतनी बड़ी तादाद में एक साथ कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 155 पर पहुंच गई है। गुरुवार को जिले में मात्र कोरोना का एक नया मामला सामने आया था।

जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने शाम को किया ट्वीट

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई, ने शाम को ट्वीट कर बताया कि शुक्रवार शाम तक आईं 333 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट में से 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 316 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले के कुल संक्रमित 155 मरीजों में से 90 पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 65 कोरोना एक्टिव मरीजों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दो मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है।

गौतमबुद्धनगर में 21 हॉटस्पॉट ग्रीन और 24 हॉटस्पॉट रेडजोन जोन में शामिल

कोरोना वायरस के संक्रमण के देखते हुए गौतमबुद्धनगर में चिन्हित 54 हॉटस्पॉट में से 21 हॉटस्पॉट ऐसे हैं, जिनमें पिछले 28 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है। जिसकी वजह से ग्रीन जोन में तब्दील किया गया है, वहीं उनको हॉटस्पॉट की सूची से हटा दिया गया है।

आधिकारिक सूचना के तहत 24 हॉटस्पॉट रेड जोन में हैं, वहीं 9 चिन्हित हॉटस्पॉट ऐसे हैं, जो ओरेंज जोन में है। 21 हॉटस्पॉट ऐसे हैं, जो कि ग्रीन जोन में शामिल हैं।

आपको बता दें की ग्रीन जोन का मतलब है कि पिछले 28 दिनों में कोई नया कोरोना से संक्रमित मामला इन हॉटस्पॉट से नहीं आया है, वहीं ऑरेंज जोन का मतलब है कि पिछले 14 दिनों में कोई कोरोना से संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। रेड जोन का मतलब है कि पिछले 14 दिनों में इन चिन्हित हॉटस्पॉट से नए मामले सामने आए हैं।

ग्रीन जोन की सूची में जिन 21 जगहों को हॉटस्पॉट की सूची से हटाया गया है उनमें-

  • सेक्टर 44 ए, नोएडा
  • पाल्म ओलम्पिया ए गौर सिटीए ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 16
  • सेक्टर 41, नोएडा
  • हाइडी पार्क, सेक्टर 78
  • डिजाइनर पार्क, सेक्टर 62 नोएडा
  • लोटस एसप्सिया, सेक्टर 1००
  • अल्फा 1, ग्रेटर नोएडा
  • एटीएस डॉल्स, ग्रेटर नोएडा
  • एस गोल्फ शाइर, सेक्टर 15०
  • सेक्टर 28
  • सेक्टर 37, नोएडा
  • ग्रांड ओमैक्स, सेक्टर93बी नोएडा
  • लोजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर 137 नोएडा, पारस 7. टीएरार्, सेक्टर 137
  • गांव वजिदपुर
  • गांव विसनोली पोस्ट दुजाना दादरी
  • जेपी विश टाउन सेक्टर 128ए, नोएडा
  • ओमिक्रोन-3ए सेक्टर 3 ए ,ग्रेटर नोएडा
  • निराला ग्रीनशायर सेक्टर 2, ग्रेटर नोएडा और पतवारी गांव महक रेसीडेंसी, अछेगा ग्रेटर नोएडा
  • गांव घोड़ी बछेड़ा, ग्रेटर नोएडा
  • सेक्टर 27

ऑरेंज जोन की सूची में चिन्हित 9 हॉटस्पॉट

  • सेक्टर 20, नोएडा
  • सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74, नोएडा
  • एल्डिको यूटोपिया सेक्टर 93, नोएडा
  • बेगमपुर
  • सिल्वर सिटी सेक्टर पी.2, ग्रेटर नोएडा
  • 14थ एवेन्यु गौर सिटी
  • शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62, नोएडा
  • गामा 1 ग्रेटर नोएडा
  • ईटीए-1 ग्रेटर नोएडा

सूची के अनुसार, रेड जोन में 24 चिन्हित हॉटस्पॉट-

  • सेक्टर 5०, नोएडा
  • सेक्टर 15, नोएडा
  • पार्स्वनाथ प्रेस्टीज सेक्टर 93ए
  • क्लेओ काउंटी सेक्टर 121, नोएडा
  • सेक्टर 15ए, नोएडा
  • पाई ईएसटी, ग्रेटर नोएडा
  • सेक्टर 30
  • ककराला गांव, सेक्टर 80
  • गांव जोनछाना ब्लॉक जेवर
  • सेक्टर 122
  • सेक्टर 34, नोएडा
  • सेक्टर 19, नोएडा
  • सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, नोएडा
  • सेक्टर 45, नोएडा
  • गांव तिलपता ग्रेटर, नोएडा
  • निठारी सेक्टर 31
  • चोटपुर गांव सेक्टर 63
  • कुलेसरा ग्रेटर नोएडा
  • ऐच्छर गांव ग्रेटर नोएडा
  • चेरी काउंटी टेक्जोन 4 ग्रेटर नोएडा
  • केंद्रीय विहार-2 सेक्टर 82, नोएडा
  • सेक्टर 55, नोएडा
  • स्काईटेक मैट्रोट सेक्टर 76, नोएडा
  • चोरा गांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here