आगरा। मंगलवार की सुबह फिर अमंगल खबर लेकर आई। कोरोना पॉजिटिव के 10 नए मामले सामने आए हैं। आगरा में अब कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 398 हो गई है। आज आये अधिकतर मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से जुड़े हैं। ये सभी पहले से क्वॉरेंटाइन हैं। लगातार बढ़ते आंकड़े शहरवासियों को डराने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 36 मामले सामने आये हैं।
वहीं पिछले दो दिनों से क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदहाल हालातों के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमे साफ़ साफ़ मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतते देखा जा सकता है। वहीँ कोरोना संक्रमित के मामलों की रिपोर्ट में प्रह्लाद नगर निवासी एक पत्रकार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं । पत्रकार के रिस्तेदार एस एन मेडिकल कॉलेज में काम करते हैं और उनके अर्जुन नगर स्थित घर पर ही रहते थे। वहीं पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही फॉलोअर में भी कोरोना पॉज़िटिव आया है। यह महिला सिपाही मैस में तैनात कोरोना संक्रमित सिपाही के साथ मैस में खाना बनाने का काम करती थी। वहीँ नरायच के रहने वाले सिकंदरा सब्जी मंडी के आढती में कोरोना की पुष्टि हुई थी, अब उनके बेटे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।