आगरा में बढ़े कोरोना संक्रमित, आज आये 12 केस, आंकड़ा पहुंचा 104 पर

आगरा में कोरोना पोजेटिव के नए मामले आये सामने
आगरा में कोरोना पोजेटिव के नए मामले आये सामने

आगरा। आगरा में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। रविवार की सुबह चिंता पैदा करने वाली है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 आई है। ताजनगरी में अब कोरोना सं‍क्रमितों का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है। रविवार को आये ये सभी नए केस निजी हॉस्पिटल्स से जुड़े हैं। वहीं आगरा में संक्रमित जमातियों की गिनती भी 52 पहुंच चुकी है।

आगरा के DM प्रभु एन सिंह ने बताया कि केजीएमयू से रविवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 12 नए संक्रमण के मामले आये हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है। साथ ही इनसे जुड़े लोगों को भी तलाशा कर उनका भी टेस्ट कराया जाएगा ।

भगवान टॉकीज के पास स्थित पारस हॉस्पिटल के स्‍टाफ में अब कोरोना संक्रमण जोर पकड़ रहा है। रविवार को आए 12 मामलों में से 9 केस पारस हॉस्पिटल से संबंधित हैं। अभी तक इस हॉस्पिटल में 16 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिला प्रशासन अब हॉस्पिटल से संबंधित लोगों के परीक्षण कराए जाने की तैयारी है। वहीं आगरा मंडल की बात करें तो फीरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा मिलाकर ये आंकड़ा शतक पार कर 124 पर पहुंच गया है।

आगरा का ताजा हाल

  • कोरोना संक्रमित मरीज- 104
  • विदेशों से लौटे- 8
  • जमात और उनके संपर्क में आए लोग- 52

ऐसे बढ़ा शहर में कोरोना का ग्राफ

  • 3 मार्च जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती।
  • 7 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर।
  • 8 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर की पत्नी।
  • 13 मार्च बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती।
  • 26 मार्च अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा।
  • 27 मार्च लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी।
  • 29 मार्च इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा।
  • 1 अप्रैल कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता।
  • 3 अप्रैल सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि।
  • 4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।
  • 5 अप्रैल जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि।
  • 6 अप्रैल, रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि।
  • 8 अप्रैल, दो नए मामलों में कोरोना की पुष्टि।
  • 9 अप्रैल, 19 मामले में पुष्टि।
  • 10 अप्रैल, पांच नए मामलों में पुष्टि, सभी जमाती।
  • 11 अप्रैल, तीन नए मामलों में पुष्टि।

12 अप्रैल तक कुल केस104, 9 ठीक हुए, एक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here