आगरा। कोरोना संक्रमण के प्रकोप से ताज नगरी को अभी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही। हर रोज ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आज मंगलवार को चार नए कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। आज के मामलों को मिला लिया जाये तो आगरा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 146 हो गई है।
ताजनगरी में लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू होने के साथ ही प्रशासन ने कसरत भी तेज कर दी गई है। मंगलवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मैसिव सैंपलिंग शुरू कर दी है। 40 हॉटस्पॉट जोन के हर एक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है।
करोना के लक्षण जैसे खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित लोगों ली जानकारी कराई जा रही है। ऐसे लोगों की अलग से सूची तैयार हो रही है जो मरीजों के संपर्क में तो आए हैं। ऐसे लोगों को क्वारंटाइन कराया जा रहा है। जिन लोगों को खांसी- जुकाम की शिकायत है उन्हें होम क्वारंटाइन के आदेश दिए गए हैं। मंगलवार को थर्मल स्क्रीनिंग सुबह से शुरू हो गई थी और देर शाम तक चली।
पहले एपिक सेंटर के रूप में तब्लीगी मरकज से लौटे जमातियों के बाद ताजनगरी में भगवन टॉकीज स्थित पारस हॉस्पिटल आगरा में दूसरे बड़े एपिक सेंटर के रूप में उभरा है। शहर से गांवों तक संक्रमण के फैलाने में इसी अस्पताल के स्टाफ की अनजाने में भूमिका रही है । प्रशासन इस अस्पताल के सभी स्टाफ और यहां भर्ती मरीजों का ब्योरा जुटाकर उन सभी की स्क्रीनिंग कराने की तैयारी में है।
आपको बता दें की शहर में 49 में से 40 सक्रिय जोन हैं जहाँ कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है। जिले में 49 हॉट स्पॉट जोन चिन्हित किए गए हैं जिसमें 9 जोन निष्क्रय हैं, बाकि बचे 40 जोन सक्रिय हैं। इन 9 निष्क्रय जोन पर भी प्रशासन की नज़र है।
केजीएमयू से प्राप्त रिपोर्ट में चार नए लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। DM प्रभु नारायण सिंह ने जानकारी दी कि इनका इलाज कराया जा रहा है। इनसे सम्पर्कियों से भी जानकारी जुटाने के साथ स्क्रीनिंग कराई जा रही है। आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 146 हो गई है।
मरकज से लौटे जमातियों में भी संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 70 हो गई है। भगवान टॉकीज के पास हाईवेे पर स्थित पारस हॉस्पिटल से संबंधित मामले 23 हो गए हैं। वहीं फतेहपुरसीकरी में संक्रमित लोगों की संख्या 14 हैं। घटिया स्थित चिकित्सक से संबंधित मामले पांच हैं।
आगरा का अभी तक का हाल
विदेश से लौटे- 8
आगरा में कोरोना संक्रमित मरीज- 146
जमात और उनके संपर्क में आए लोग- 70
फतेहपुरसीकरी में संक्रमित- 14