शहर के हॉटस्पॉटो से मिल चुके हैं सब्जी विक्रेता पॉजिटिव
आगरा। कोरोना से बचने के लिए जागरूक लोग भले ही घरों से बाहर नहीं निकल रहे हो लेकिन होम डिलीवरी लेने के लिए जरूर घर की दहलीज लांघते हैं। ऐसे में उन लोगों के संपर्क में आते हैं जोकि सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों लोगों के संपर्क में आए हैं। इस दौरान सतर्कता के साथ सब्जी दूध ब्रेड व अन्य जरूरी सामान लेने की आवश्यकता है। अभी हाल ही में हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों से इसी प्रकार के कुछ केस मिले हैं।
गुरुवार को जब संवाददाता ने कुछ स्थानों पर रियलटी चेक किया तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था। होम डिलीवरी देने वाले लोग बिना ग्लबस और मास्क के ही घरों तक जा रहे थे। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि मास्क यदि सबके लिए अनिवार्य है तो प्रशासन द्वारा चिन्हित दुकानदार इनका प्रयोग क्यों नहीं कर रहे और उनका प्रयोग न करने पर पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं कर रही जबकि ऐसे वेंडरों से खतरा अधिक है। जो कि रोजाना कई मोहल्लों के सैकड़ों लोगों के संपर्क में आते ह।