जगदीशपुरा क्षेत्र में सफाई कर्मचारी से हुई थी मारपीट
कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस से खुलवाया जाम
आगरा । बुधवार को जगदीशपुरा क्षेत्र में किसी बात को लेकर सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की गई थी जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को जगदीशपुरा रोड जाम किया वहीं कार्रवाई न होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
कोरोनावायरस की महामारी में डॉक्टर के साथ साथ सफाई कर्मचारी जी जान से शहर की सफाई करने में लगे है लेकिन इसके बाद भी स्थानीय स्तर पर उनके साथ मारपीट की घटना हो रही है । ऐसा ही मामला थाना जगदीशपुर क्षेत्र में देखने को मिला यहां स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। बुधवार को तो सफाई कर्मचारी चले गए लेकिन गुरुवार को आते ही उन्होंने सुबह सबसे पहले जगदीशपुर रोड जाम किय।जिसमें सभी सफाई कर्मचारी रोड पर आकर बैठ गए ।
मौके पर पहुंचे बोदला पुलिस चौकी इंचार्ज ने सफाई कर्मचारी को समझा बुझाकर कर जाम खुलवाया। वहीं सफाई नायक रंजीत सिंह ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है । उन्होंने कार्यवाही न होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी,,,