आगरा में काम के दौरान कोरोना वॉरियर की पिटाई, हंगामा, एक गिरफ्तार

आगरा में काम के दौरान कोरोना वॉरियर की पिटाई, हंगामा, एक गिरफ्तार
आगरा में काम के दौरान कोरोना वॉरियर की पिटाई, हंगामा, एक गिरफ्तार

आगरा। मामला थाना शाहगंज के आजम पाड़ा का है। जहां पर सफाई कर्मचारी चंचल पुत्र मुकेश वाल्मीकि स्थित शिव नगर निवासी रोजाना की तरह अपना काम करके कूड़े का ठेला लेकर रास्ते से निकल रहा था। रास्ते में खड़े दिनेश नाम के व्यक्ति को सफाई कर्मचारी ने रास्ते से हट जाने को कहा। इस पर रास्ते में खड़े आजम पाड़ा निवासी दिनेश नामक युवक ने सफाई कर्मचारी को बद्दी बद्दी गाली देते हुए कहा कि उधर से निकल जा। जिसका विरोध सफाई कर्मचारी ने किया तो उपरोक्त आरोपी द्वारा सफाई कर्मचारी चंचल को पीतल के पंच से पटक कर पूरी तरीके से मारा। जिससे सफाई कर्मचारी के गंभीर चोटे आई।

घटना की जानकारी होने पर साथ ही सफाई कर्मचारी एकत्रित हो गए और सभी एकत्रित होकर थाना शाहगंज की पृथ्वीनाथ पुलिस चौकी पहुंच गए। वहां पर पहुंचकर हंगामा करने लगे सफाई कर्मचारियों के हंगामा की सूचना पर थाना शाहगंज पुलिस हरकत में आई। एक आरोपी को पकड़कर के थाने ले आई। सफाई कर्मचारी से आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए तहरीर ले ली। पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमे की तैयारी कर ली गई थी। घटना की सूचना पाकर सफाई कर्मचारी नेता विनोद इलाहाबादी जी, हरी बाबू वाल्मीकि, रंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

उन्होंने घोषणा कर दी कि यदि सफाई कर्मचारियों को लोक डाउन अपनी जान हथेली पर रखकर के आगरा को कोरोना से बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं यदि उनके साथ में इस प्रकार का व्यवहार किया जाएगा तो वह उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और काम नहीं करने की स्थिति में हो जाएंगे उन्होंने एसएसपी आगरा से सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here