अछनेरा में गर्भपात के लिए कुख्यात महिला के घर पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, मौके पर गर्भपात के उपकरण एवं दवाइयां बरामद, दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

Jagannath Prasad
4 Min Read

किरावली। कस्बा अछनेरा में कथित रूप से काफी समय गर्भपात के गोरखधंधे को संचालित कर रही कुख्यात महिला के घर पर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसबल के साथ छापेमारी की। अचानक हुई कार्रवाई में पूरे गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ।बताया जाता है कि सीएचसी अधीक्षक डॉ जितेंद्र लवानिया को, गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि मोहल्ला गुलाब नगर के एक मकान में गर्भपात का अवैध कार्य किया जाता है। सीएचसी अधीक्षक ने फार्मासिस्ट जगपाल सिंह चाहर को साथ लेकर तत्काल प्रभाव से थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ गुलाब नगर के उक्त मकान में छापेमारी की। टीम को देखते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। दो महिलाओं को मौके से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सन्नो पत्नी इकबाल निवासी काजीपाड़ा अछनेरा एवं बॉबी कुमारी पत्नी वेदप्रकाश निवासी जाटवान बस्ती अछनेरा बताया। मकान की तलाशी के दौरान गर्भपात किट, गर्भ जांचने की किट, विभिन्न महिलाओं की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सहित भरी मात्रा में गर्भपात के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस टीम दोनों महिलाओं को पकड़कर थाने ले आई। सीएचसी अधीक्षक ने दोनों महिलाओं के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।बरामद उपकरण एवं गर्भपात किट

See also  ABVP ब्रज प्रांत सत्र 2022-2023 की कार्यकारिणी घोषित

बरामद उपकरण एवं गर्भपात किट

रैकेट के जरिए गर्भपात के लिए आती थीं महिला एवं युवतियां

सूत्रों के अनुसार, इस पूरे गोरखधंधे की सरगना सन्नो एवं उसकी सहयोगी के रूप में बॉबी बताई जा रही है। सन्नो के इशारे पर बॉबी, गर्भपात के लिए महिलाओं एवं युवतियों को लेकर आती थी। कस्बा क्षेत्र में इसकी सूचना काफी समय से दौड़ रही थी। कस्बा क्षेत्र के ही कुछ छुटभैया लोगों द्वारा इसको कथित रूप से संरक्षण प्रदान किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व इन्हीं महिलाओं का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में भी गर्भपात करवाने से संबंधित बातें हो रही थी।

See also  Agra News: हनुमान प्रतिमा को ले जाने पर संत समाज में आक्रोश

सिफारिश के लिए पहुंचे छुटभैया

गिरफ्तार दोनों महिलाएं जैसे ही थाने पर पहुंची, उनके समर्थन में सिफारिश के लिए कस्बा क्षेत्र के ही कुछ छुटभैया थाने पर पहुंच गए। छापेमारी की सूचना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, आनन फानन में छुटभैया अपना मुंह छिपाकर भाग निकले।

सीएचसी अधीक्षक की कार्रवाई की हो रही सराहना

क्षेत्रीय लोगों ने हाल ही में झोलाछाप नोडल अधिकारी बनाए गए डॉ जितेंद्र लवानिया ने जिस त्वरित कार्रवाई को अंजाम देकर इस पूरे गोरखधंधे को पकड़ा, इसके लिए पूरे क्षेत्र में उनकी सराहना हो रही है। डॉ लवानिया के मुताबिक क्षेत्र में चिकित्सा कार्यों में अवैध कार्यों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

See also  जैतपुर के अनूप तिवारी को प्रधानमंत्री कार्यालय से आया पत्र

हमारी टीम ने सराहनीय कार्य किया है। जिस मकान में छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, वहां कोई विशेषज्ञ चिकित्सक एवं नर्स मौजूद नहीं थी। उपकरण एवं गर्भपात किट कहां से मिल रही थी, इसकी भी जांच कराई जाएगी। इस पूरे खेल की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जो भी इसमें शामिल होंगे, उनका पता लगाया जा रहा है।
डॉ अरूण श्रीवास्तव- सीएमओ आगरा

See also  Agra News : यमुना की तलहटी में हुआ भोलेनाथ का रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय हवन
Share This Article
Leave a comment