कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद 7 दरोगा, 6 मुंशी सहित 30 पुलिसकर्मियों पर 19 महीने में सबसे बड़ी कार्रवाई
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बावजूद दरोगा, मुंशी और सिपाहियों के भ्रष्टाचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। पासपोर्ट सत्यापन से लेकर मुकदमों की विवेचना और न्यायिक व सरकारी कार्यों में लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड ने कड़ी कार्रवाई की है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने सात दरोगा, छह मुंशी और 22 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के 19 महीनों में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस कमिश्नर को शहर के 9 थाना क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिलीं, जिसके बाद फीडबैक सेल से जांच कराई गई। जांच में 30 पुलिसकर्मियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई। नवंबर 2022 में आगरा में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की गई थी।
साइबर अपराधियों से मिलीभगत
साइबर क्राइम थाना में तैनात चार मुंशियों सहित पांच पुलिसकर्मियों की साइबर अपराधियों से मिलीभगत की पुष्टि हुई। साइबर क्राइम थाना में तैनात मुख्य आरक्षी अविनाश, शेर सिंह, सनी कुमार, कर्मवीर और सिपाही धर्मेंद्र शर्मा को निलंबित किया गया।
पासपोर्ट सत्यापन में वसूली
पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली करने में 4 दरोगा और 12 सिपाही निलंबित हुए हैं। पासपोर्ट आवेदकों से फीडबैक में 21 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। इनके तहत दरोगा विनोद कुमार, जितेंद्र प्रताप सिंह, प्रशिक्षु दरोगा प्रखर और प्रशांत कुमार को निलंबित किया गया।
ऑटो चालक से मारपीट
ऑटो चालक से मारपीट और रुपये छीनने के आरोप में थाना छत्ता के दरोगा शांतनु अग्रवाल और मुंशी संजीव कुमार को निलंबित किया गया। सिपाही नकुल कुमार, सुमित कुमार और अभिषेक को भी निलंबित किया गया।
मुकदमे की विवेचना में फर्जीवाड़ा
न्यू आगरा में तैनात दरोगा धर्मेंद्र सिंह और प्रशिक्षु दरोगा अनंत सिंह पर मुकदमों की विवेचना में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। दोनों को निलंबित किया गया है।
निलंबित दरोगा:
– उप निरीक्षक न्यू आगरा धर्मेंद्र सिंह
– प्रशिक्षु उप निरीक्षक न्यू आगरा अनंत सिंह
– उप निरीक्षक थाना छत्ता शांतनु अग्रवाल
– उप निरीक्षक न्यू आगरा विनोद कुमार
– उप निरीक्षक थाना हरीपर्वत जितेंद्र प्रताप सिंह
– प्रशिक्षु उपनिरीक्षक थाना शाहगंज प्रखर
– प्रशिक्षु उपनिरीक्षक कमला नगर प्रशांत कुमार
निलंबित सिपाही:
– सिकंदरा: पवन कुमार, देशराज कुशवाह, अमित कुमार
– कमला नगर: महिला सिपाही आरती
– एत्माउद्दौला: सौरभ
– शाहगंज: श्यामसुंदर
– न्यू आगरा: मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार, सिपाही सचिन पाल
– हरीपर्वत: रिंकू, अजीत, विकास
– जगदीशपुरा: कुलदीप कुमार
– मंटोला: सागर
– न्यायिक कार्य में लापरवाही: एसीपी न्यायालय में तैनात सिपाही दीपचंद्र
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि आगरा पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।