एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव के निर्देशन में अवैध रूप से संचालित बार पर हुई कार्रवाई

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read

गाजियाबाद | शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार अवैध रूप से संचालित बार में शराब परोसने एवं हुक्का के धुएं उड़ाते युवाओं की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है | जिसको लेकर लोग शहर की पुलिसिंग पर भी सवाल खड़ा करते हैं | इसी क्रम में कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम को आरडीसी कवि नगर क्षेत्र में स्थित द फूड वर्कशॉप में चौथे एवं पांचवें तल पर स्थित तासा रेस्टोरेंट में बिना किसी लाइसेंस के शराब परोसे जाने की सूचना मिली | सूचना मिलने के उपरांत एसीपी कवि नगर के निर्देशन में कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से संबंधित रेस्टोरेंट पर छापा मारा |

See also  राष्ट्रीय बकरी मेला एवं कृषि-औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन, राष्ट्रीय बकरी महाकुंभ में बकरी पालन के भविष्य और वैज्ञानिक शोध पर चर्चा

घटना के संबंध में एसीपी कविनगर की बाइट

उस दौरान रेस्टोरेंट्स बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है, इसके साथ ही डांस प्रोग्राम का आयोजन भी बिना किसी पूर्व अनुमति के कराया जा रहा था | क्योंकि गाजियाबाद में पूर्व से ही धारा 144 लागू है ऐसे में बिना अनुमति के इस प्रकार का कृत्य कानून का उल्लंघन है | इसी को ध्यान में रखते हुए कविनगर रेस्टोरेंट संचालक संयम कोहली के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है | एसीपी कवि नगर ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी |

See also  वार्ड 11 में युवा नेता तनुज सिंघल की लोकप्रियता का दिखा जलवा, भाजपा प्रत्याशी ममता सिंघल ने की जीत हासिल
Share This Article
Leave a comment