पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय, सरकार दिलाएगी मुआवजा
आगरा। थाना डौकी क्षेत्र की कबीस चौकी में पुलिस हिरासत के दौरान हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए गृह सचिव संजय प्रसाद से दूरभाष पर वार्ता की और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंत्री के सख्त तेवर देखते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। थाना प्रभारी तरुण धीमान को लाइन हाजिर कर दिया गया, जबकि उपनिरीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, शिवमंगल सिंह और रामसेवक को निलंबित कर दिया गया है।
पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा मिलेगा
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और शासन स्तर पर मुआवजा दिलाने की संस्तुति की जा रही है।
सरकार की सख्ती के बाद क्या न्याय मिलेगा पीड़ित परिवार को? बने रहें अपडेट के लिए।