आगरा : हथियारों से लैस दबंगों ने ग्राम प्रधान को धमकाया, वीडियो वायरल

Jagannath Prasad
3 Min Read
वायरल वीडियो में हथियार के साथ दिखाई देता युवक

ग्राम प्रधान ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का लगाया आरोप

 ग्राम प्रधान सहित क्षेत्रीय जनता में हथियारों से लैस होकर पहुंचकर खौफ का दबदबा कायम रखना चाहते दबंग?

किरावली। योगी सरकार द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देशों के बावजूद भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं। बेशकीमती जमीनों पर उनकी गिद्ध दृष्टि रहती है और मौका मिलते ही वे अवैध कब्जा करने से नहीं चूकते। तहसील किरावली के मौजा भरंगपुर का यह मामला है, जहां ग्राम प्रधान को अवैध कब्जे का विरोध करना भारी पड़ गया। दबंग हथियारों से लैस होकर पहुंचे और इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

See also  तहसीलदार के संग एन्टीरोमियो स्कॉड ने पढ़ाया महिला सुरक्षा का पाठ

आधादर्जन से अधिक लोग दिख रहे हथियार से लैस युवक के साथ

बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर थाना किरावली क्षेत्र के आगरा-जयपुर हाईवे स्थित गांव भरंगपुर में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए। ग्राम प्रधान शिवराज सिंह के अनुसार, हाईवे पर गाटा संख्या 165 में ग्राम सभा की सरकारी जमीन दर्ज है। इस बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा लंबे समय से अवैध कब्जे की कोशिशें की जा रही थीं। करीब एक वर्ष पूर्व तहसील प्रशासन के राजस्व विभाग ने जमीन का चिन्हांकन कर उसमें मुड्डी लगाते हुए ग्राम पंचायत का बोर्ड स्थापित कर दिया था।

शिवराज सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जब वह उक्त स्थल पर पहुंचे, तो इसी दौरान भवनपुरा, किरावली निवासी अशोक पाठक अपने दर्जनभर साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर वहां पहुंच गया। उसने हथियार तानकर अवैध कब्जे में बाधा बनने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रधान ने तत्काल तहसील प्रशासन और थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस के पहुंचते ही दबंग फरार हो गए।पुलिस के जाते ही दबंगों ने फिर दिखाया दुस्साहस

See also  रिश्वतखोर दरोगा की पोल खुली, कार्रवाई के बावजूद पीड़ित को नहीं मिला न्याय, एसपी ने किया सस्पेंड

ग्राम प्रधान के मुताबिक, दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई का भी कोई डर नहीं था। जैसे ही पुलिस मौके से गई, दबंग फिर से उसी स्थान पर आकर जमा हो गए और पुलिस से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। घटना के बाद प्रधान समेत उनका पूरा परिवार बुरी तरह डरा हुआ है। बाहुबल के आगे प्रधान के परिवार को अपनी जान-माल की चिंता सता रही है।

इनका कहना है
“उक्त प्रकरण में प्रधान की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। टीम गठित कर आज मौके पर स्थलीय निरीक्षण के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

See also  महिलाओं को मिला गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और मासिक धर्म संबंधी समस्याओं का समाधान, जागरूकता शिविर में दी गई जानकारी

केवल सिंह, थाना प्रभारी, किरावली

See also  रिश्वतखोर दरोगा की पोल खुली, कार्रवाई के बावजूद पीड़ित को नहीं मिला न्याय, एसपी ने किया सस्पेंड
Share This Article
Leave a comment