एटीएम फ्राड बना रहे बुजुर्गों को निशाना
ताजनगरी आगरा में शातिर एटीएम फ्राड अब बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। उनकी कम जानकारी और शारीरिक अक्षमता का फायदा उठा कर ठगी कर रहे हैं। बीते सप्ताह में अपराधियों ने रिटायर्ड एयर फोर्स आफिसर और अन्य बुजुर्ग से लाखों की ठगी की है। दोनों ही मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
Case – 1 थाना सदर के राजपुर चुंगी निवासी जगदीश चंद्र डागौर 77 वर्ष वायु सेना में जूनियर वारंट अफसर के पद से रिटायर्ड हैं। जगदीश ने थाना सदर में शिकायत की है की वो राजा राम की बगिया स्थित एच डी एफ सी बैंक के एटीएम पर पैसा निकालने गए थे। इस दौरान उनके पीछे दो लोग नंबर लगा कर खड़े हो गए। उन्होंने बहाने से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद खाते से 47 हजार 3 सौ रुपए निकाल लिए।
इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की तो उन्होंने पैसे वापस आने और एटीएम बंद करने का वादा किया पर बंद नहीं किया। दो दिन में उनके खाते से 1 लाख 76 हजार रुपए निकाल लिए गए। आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज उन्होंने पुलिस को दिया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।
Case – 2 दूसरा मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है। यहां के नीरव कुंज निवासी राम जी लाल बिंदल ने थाना पुलिस को शिकायत की है की 19 नवंबर को वो सिकंदरा चौराहे स्थित यूनियन बैंक के एटीएम गए थे। यहां मशीन में कार्ड लगाने पर कार्ड उसमें फंस गया। गार्ड को ढूंढा पर वो नहीं मिला। इसके बाद मैं अपना कार्ड निकलवाने और ब्लाक करवाने के लिए सिकंदरा के कारगिल चौराहे स्थित आईसीआईसीआई बैंक गया।
कार्ड ब्लॉक करवाने से पहले ही उनके खाते से तीन बार में 1 लाख 20 हजार का ट्रांजेक्शन हो चुका था। मामले की शिकायत पर थाना सिकंदरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर एटीएम की सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीकों से अपराधियों की तलाश कर रही है।
ये है एक्सपर्ट का कहना
बैंक के रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर प्रमोद जैन के अनुसार कभी भी एटीएम संबंधी दिक्कत हो तो तत्काल इंटरनेट बैंकिंग के जरिए शिकायत कर कार्ड को ब्लॉक करवा देना चाहिए और बैंक की ब्रांच में जाकर या फोन के माध्यम से शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। एटीएम में अगर गार्ड मौजूद है तो उसके रजिस्टर पर तत्काल शिकायत लिखवानी चाहिए। किसी भी दशा में एटीएम कार्ड किसी अन्य व्यक्ति को नहीं देना चाहिए।