गांजा बेचने के अवैध कारोबार को लेकर विवाद की चर्चा, पुलिस ने अवैध संबंधों को बताया झगड़े का कारण
किरावली। तहसील क्षेत्र के थाना अछनेरा में रविवार रात दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना का कारण पुलिस अवैध संबंधों को बता रही है, जबकि क्षेत्रीय लोग इसे गांजा बेचने के अवैध कारोबार से जुड़ा विवाद मान रहे हैं।
भरतपुर रोड स्थित पहाड़ लाइन के पास आधी रात को फायरिंग की आवाज से स्थानीय लोग घबरा गए। बाहर आकर देखा तो दो गुट आपस में एलानिया धमकियां देते हुए फायरिंग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को मौके से हिरासत में ले लिया। देर शाम पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को भी गिरफ्तार कर लिया।
गांजे के अवैध कारोबार को लेकर विवाद की चर्चा
स्थानीय लोगों और सूत्रों के अनुसार, दोनों गुट गांजा बेचने के अवैध कारोबार में लिप्त हैं और उनके बीच ग्राहक को लेकर विवाद हुआ। यह झगड़ा धीरे-धीरे फायरिंग तक पहुंच गया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवक के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई है, जिससे वह फायरिंग कर रहा था।
पुलिस का दावा: अवैध संबंधों का विवाद
एसीपी अछनेरा गौरव सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में अवैध संबंधों को लेकर विवाद की बात सामने आई है। मामले की विस्तृत जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिस्ट्रीशीटर और साथियों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस मामले में भोला उर्फ भूपेंद्र पुत्र सुरेंद्र, अर्जुन पुत्र करन सिंह,को हिरासत में लेकर शौकीन उर्फ पगला पुत्र हुकुमुद्दीन निवासी काशीराम कॉलोनी इस्लाम सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है ।