पुलिसकर्मी पर गाली देने और मोबाइल छीनने का आरोप
परिचित के किसी मामले मे थाने आया था युवक
विवेक अग्रवाल
आगरा। ट्रांस यमुना थाने में अपने परिचित के एक मामले में आये पूर्व छात्र नेता को तत्कालीन ऐसो को भईया का संबोधन करना भारी पड़ गया। आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने उसको गालियां दी और मोबाइल भी छीन लिया. पूर्व छात्र नेता ने मामले से एत्मादपुर विधायक को अवगत कराया जिसके बाद युवक का मोबाइल वापस मिल गया।
मामला शुक्रवार दोपहर का है मानवेंद्र नाम के युवक ने स्वयं को आगरा विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र नेता बताया और उन्होंने बताया कि वह अपने एक परिचित के मामले में थाना ट्रांस यमुना आए थे और वहां पर उन्होंने एक पुलिसकर्मी से पूछा कि तत्कालीन एसओ अवधेश कुमार गौतम भैया है क्या?
आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मी भैया शब्द को सुनकर आग बबूला हो गया और उसने मानवेंद्र को गालियां देना शुरू कर दी इतना ही नहीं मानवेंद्र का आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मी ने उसका मोबाइल भी छीन लिया मानवेंद्र के अनुसार उसने इसकी जानकारी एत्मादपुर विधायक धर्मपाल सिंह को दी और उनके द्वारा जब थाना पुलिस से बात की गई तब उसका मोबाइल वापस मिला।
इस संबंध में एत्मादपुर विधायक धर्मपाल सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया था उन्होंने तत्कालीन थानाध्यक्ष को फोन करके बोला था और युवक का मोबाइल मिल गया था।