किरावली। तहसील क्षेत्र के थाना अछनेरा अंतर्गत मोहल्ला रठिया काशीराम नगर में बीते रविवार रात को दो गुटों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे कस्बे में दहशत फैला दी थी। इसके बाद एक को हिरासत में लिया गया था, जबकि दूसरा फरार हो गया था। थाना पुलिस टीम ने दबिश के दौरान सोमवार को फरार हिस्ट्रीशीटर को धर दबोच लिया।
उनके पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर, और एक अवैध देशी पिस्टल 32 बोर मय दो खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किए गए।
पकड़े गए हिस्ट्रीशीटरों की पहचान:
1. भूपेन्द्र उर्फ भोला (22 वर्ष), पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी पहाड़ लाइन, पश्चिमी रठिया कस्बा, थाना अछनेरा।2. अर्जुन (30 वर्ष), पुत्र करन बाबू, निवासी पहाड़ लाइन, पश्चिमी रठिया कस्बा, थाना अछनेरा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
प्रभारी विनोद कुमार मिश्र,राघवेन्द्र सिंह,अफरोज खान ,नवजीत सिंह ,प्रखर कुमार,मुकेश कुमार,पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति का माहौल है।