एटा (पवन चतुर्वेदी)। एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम शीतलपुर निवासी नीटू पुत्र बालकिशन अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी उसके खेत की मेड़ पर खड़ा पेड़ काटने के लिए ग्राम रामपुर घनश्यामपुर निवासी बबलू पुत्र मोहन लाल और मोहन लाल आ गए। जब नीटू ने उन्हें पेड़ काटने से मना किया तो उन्होंने नीटू और उसके पुत्र आकाश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
नीटू ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 10:30 बजे वह अपने खेत पर अपनी पत्नी ममता, पुत्र आकाश और आर्यन तथा अपने भाई बादाम सिंह के साथ मौजूद था। तभी बबलू और मोहन लाल आए और उसके खेत की मेड़ पर खड़ा पेड़ काटने लगे। जब नीटू के पुत्र आकाश ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो मोहनलाल ने अपने पुत्र बबलू से कहा, “देखते क्या हो? खत्म कर दो इसको।” पिता से मिले हुए इस निर्देश पर बबलू ने आकाश के सिर पर जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में आकाश खून से लथपथ हो बेहोश होकर मौके पर गिर पड़ा। इस बीच आरोपी उसके परिवार के अन्य लोगों को भी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।