खेरागढ़ में चोरों का बढ़ा आतंक:कस्बे की दुकानों में हुयी चोरी, घटना स्थल पर पंहुचे चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू

चोरों की हिम्मत इतनी अधिक बढ़ गई है कि मुख्य चौराहों पुलिस थाने के नजदीक स्थित दुकानों में भी वे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Sumit Garg
2 Min Read
Highlights
  • क़स्बा खेरागढ़ में थाने की दीवार से सटी दुकान में चोर हजारों कि नगदी और सामान चोरी करके ले गये

सुमित गर्ग,

चोरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल

खेरागढ़- चोरों की हिम्मत इतनी अधिक बढ़ गई है कि मुख्य चौराहों पुलिस थाने के नजदीक स्थित दुकानों में भी वे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके कारण दुकानदारों क्षेत्रवासियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी का आश्वासन दे रही है।

क़स्बा खेरागढ़ में थाने की दीवार से सटी दुकान में चोर हजारों कि नगदी और सामान चोरी करके ले गये|प्राप्त जानकारी के अनुसार परचून व्यवसाई महेश अयेला वालों की दुकान का शटर उठाकर चोरों ने उनके गल्ले से लगभग पचास हजार कि नगदी निकाल कर ले गये|

See also  आगरा में विकास कार्यों की समीक्षा, श्रम विभाग और सीएमओ को कड़े निर्देश
- Advertisement -

वहीं दूसरी घटना नजदीक ही मिष्ठान दुकानदार सुशील बंसल दुवाटी वालों कि दुकान से बारह सौ नगदी चोरी करके ले गए साथ ही दुकान का सारा सामान,मिठाई को फैला गए| वहीं अग्रवाल मिष्ठान भंडार कि दुकान के ताले चटकाने का प्रयास किया गया जिसमे चोर असफल रहे|सूचना पर थाना प्रभारी देवकरण सिंह घटना स्थल पर पंहुच गये और तहरीर लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए|नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू भी घटना स्थल पर पंहुचे और उच्चाधिकारियों से वार्ता कर चोरी कि घटनाओं के जल्द खुलासे कि मांग की|

431963105 7074792982630381 8996347647522027787 n खेरागढ़ में चोरों का बढ़ा आतंक:कस्बे की दुकानों में हुयी चोरी, घटना स्थल पर पंहुचे चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू

See also  मणिपाल हॉस्पिटल ने प्रभा अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर में कैंसर रोगियों के लिए विशेष ओपीडी शुरू
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.