कागारौल । थाना कागारौल क्षेत्र अंतर्गत नगला मोना में गांव की पानी की टंकी के पास वीरेंद्र (27) पुत्र निहाल सिंह का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंचे डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार और फोरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के मुताबिक वीरेंद्र शाम को घर से शौच करने गया था। काफी देर तक नही लौटा तो उन्होंने समझा कि वो कही किसी के साथ गेंहू की कुटाई करवाने गया होगा। सुबह नित्य क्रिया हेतु खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने टंकी के पास किसी व्यक्ति को पड़ा देखा तो उन्होंने अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही कागारौल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार एसीपी सैंया देवेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि वो सब्जी बेचने का काम करता था, उसकी गांव में किसी से कोई रंजिश भी थी। दो साल पूर्व ही शादी हुई थी। उस पर कोई बच्चा नहीं था। पिता निहाल सिंह ने बताया कि उसका बेटा आत्महत्या नही कर सकता है, उसे किसी ने मार के फेंक दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की उसके शरीर कई जगह से नीला पड़ रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ किसी ने मारपीट की है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। परिवारजनों ने बेटे की मौत की जांच कराने की मांग की है। डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि नगला मोना बीसलपुर में युवक का शव मिला था जिसकी पहचान वीरेंद्र पुत्र निहाल सिंह निवासी नगला मोना के रूप में हुई है। फोरेंसिक टीम ने जांचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।