थाना फतेहपुर सीकरी के मंगोली में दो पक्षों में विवाद, चले लाठी डंडे 15 घायल

Jagannath Prasad
2 Min Read

फतेहपुर सीकरी।फतेहपुर सीकरी के थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मंगोली के मजरा नगला धीरू में दो पक्षों के बीच हुई पुरानी रंजिश और घड़ी चोरी के मामले को लेकर हुए विवाद में जमकर संघर्ष हुआ। इस संघर्ष में कुल पंद्रह लोग घायल हो गए, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। विवाद वासुदेव शर्मा और चरण सिंह पक्षों के बीच हुआ, जिनकी पुरानी रंजिश थी।

वासुदेव पक्ष ने चरण सिंह पक्ष के भीमसेन पर बच्चों की घड़ी चुराने का आरोप लगाया था। उलाहना देने के लिए जब वे दूसरे पक्ष के घर गए, तो विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। इस संघर्ष में कुल्हाड़ी, हसिया, लाठी, और डंडों का इस्तेमाल हुआ।

See also  मैनपुरी : श्रीरामचरित मानस विवादः मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव बोले-सदन में योगी जी से पूछूंगा मैं शूद्र हूं या नहीं

घायलों में वासुदेव शर्मा, राम अवतार, ब्रजकिशोर, श्री राम, हर गोविंद, दिनेश, गजेंद्र शर्मा और चरण सिंह, जगन सिंह, प्रेम सिंह, भीमसेन, राजश्री, सरोज, कमलेश, एवं आरती शामिल हैं। सभी घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया।

वासुदेव पक्ष का कहना है कि उन पर एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया था और जब वे बच्चे की घड़ी चोरी होने पर उलाहना देने गए, तो दूसरा पक्ष उन पर हावी हो गया। वहीं, चरण सिंह पक्ष का कहना है कि छोटी सी बात पर प्रथम पक्ष द्वारा उन पर हमला किया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

See also  Agra News: पुलिस चौकी की छत गिरी, हादसे में प्रशिक्षु दरोगा समेत पिता-पुत्री घायल

See also  अछनेरा अनाज मंडी में तालाबंदी कर व्यापारियों का थाने पर प्रदर्शन, थाना पुलिस के फूले हाथ पांव, थाना प्रभारी ने 30 अप्रैल तक घटना के खुलासे का दिया आश्वासन
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.