मौके से फरार हुए बदमाश, घायल को पुलिस ने उपचार के लिए भेजा
दीपक शर्मा
मथुरा (छटीकरा) । कान्हा की नगरी वृंदावन में बुधवार रात्रि को परिक्रमा कर रही महिलाओं के साथ बाइक सवार युवकों द्वारा लूटपाट किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं बेखौफ लुटेरों ने लूट का विरोध कर रहे ई रिक्शा चालक को गोली मार दी। जिसे गंभीर अवस्था में आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर की रहने वाली समीक्षा विशानी अपनी साथी मंजू माहेश्वरी, शालिनी डोडिया और कजा माहेश्वरी रमणरेती स्थित एक गेस्ट हाउस में दो दिन से ठहरी हुई थी।बीती रात चारों महिलाएं ई रिक्शा से वृंदावन की परिक्रमा करने निकली। उसी दौरान चीरघाट से निधिवन मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों ने सुनसान इलाके का फायदा उठाकर ई रिक्शा को रोक लिया और तमंचे का भय दिखाकर पर्स छीना लिया। इसी बीच ई रिक्शा चालक राघवेंद्र ने हिम्मत जुटाते हुए लुटेरे युवकों को रोकने का प्रयास किया, तो बेखौफ लुटेरों ने राघवेंद्र को गोली मार दी। जिससे गोली चालक के दांए कंधे में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर गोली चलने की आवाज सुनकर क्षेत्र से मौके पर इकट्ठा हो गए। जिससे लुटेरे मौके से भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंच गया। पुलिस परिक्रमा मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।