नरेंद्र वशिष्ठ
फिरोजाबाद। ब्राजील की महिला का पर्स चोरी करने वाले बदमाश को जीआरपी फिरोजाबाद ने पकड़ लिया। उसके पास से 80 डॉलर व विदेश करेंसी मिली है।
ब्राजील की रहने वाली एक विदेशी महिला टूंडला स्टेशन से फर्रुखा एक्सप्रेस यात्रा कर रही थी। उसका पर्स चोरी हो गया था। जिसमें ब्राजील की करैंसी (रियाल) के साथ 80 डॉलर भी थे।
महिला ने जीआरपी फिरोजाबाद में मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार रात फिरोजाबाद जीआरपी ने एक चोर को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम प्रदीप निवासी नया ब्रिज नारखी बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से 80 डॉलर और ब्राजील की करेंसी बरामद की है।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष जीआरपी चमन गोस्वामी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। महिला फर्रुखा एक्सप्रेस से टूंडला से लखनऊ जा रही थी। तभी आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।