एक सप्ताह बाद भी दबंग के खिलाफ दर्ज नहीं हुई एफआईआर, वीडियो हुआ था वायरल
आगरा (किरावली)!थाना अछनेरा के गांव अंगनपुरा में विगत एक सप्ताह पूर्व विद्युत विभाग के अवर अभियंता के साथ हुई जमकर मारपीट और सरकारी अभिलेखों को फाड़े जाने की गंभीर घटना अबूझ पहेली बनी हुई है। घटना के तुरंत बाद अवर अभियंता द्वारा थाने पहुंचकर आरोपी दबंग के खिलाफ तहरीर देने के बाद से आज तक कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी है।
आपको बता दें कि अवर अभियंता गांव में विद्युत बकायेदार का कनेक्शन काटने गए थे। कनेक्शन काटने पहुंचे अवर अभियंता पर दबंग बकायेदार ने हमला बोल दिया। बुरी तरह मारपीट की, सरकारी अभिलेखों को भी छीनकर फाड़ दिया। किसी तरह अभियंता मौके से जान बचाकर भागे थे। इस मामले में अवर अभियंता के थाने पर पहुंचते ही घटनाक्रम में मोड़ आने शुरू हो गए। कथित रूप से गांव के प्रधानपति की शह पर एक राजनेता के दवाब में विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को अवर अभियंता पर समझौते का हाई लेवल का दवाब बनाया गया। अपने विभाग से सहयोग नहीं मिलता देख अवर अभियंता का सब्र जवाब देने लगा। इसके बाद एफआईआर दर्ज कराए बिना ही उन्हें थाने से लौटना पड़ा।
घटना के बाद से विद्युत विभाग के अधिकारी विरोधाभासी बयान देने लगे थे। एक अधिकारी बोल रहे थे कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है, दूसरे बोल रहे थे कि जल्द ही एफआईआर करा दी जाएगी जबकि तीसरे बोल रहे थे कि उन्हें प्रकरण की जानकारी नहीं है। सूत्रों के अनुसार, अवर अभियंता को उसके हाल पर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया गया। अपने खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर मारपीट करने वाले दबंग के हौसले वर्तमान में पूरी तरह सातवें आसमान पर पहुंच चुके हैं।
अवर अभियंता से मारपीट के बाद उठने लगे सवाल
सरकारी कर्मचारी से मारपीट और सरकारी अभिलेखों को नुकसान पहुंचाना बेहद ही संगीन अपराध है। अपने अधिकारी पर हुए जुल्म पर उच्चाधिकारियों द्वारा साधी गई खामोशी आज तक विभाग में चर्चा में बनी हुई है। स्थानीय स्तर के एक उपखंड अधिकारी की भूमिका इसमें खास बताई जा रही है। उन्हीं अधिकारी के इशारे पर अवर अभियंता को एफआईआर नहीं कराने के लिए मजबूर होना पड़ा।
.भविष्य में बकायेदार या विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ता का कनेक्शन काटना संभव हो सकेगा?
.सरकारी विभागों में दवाब की राजनीति किस हद तक जाएगी।
.अवर अभियंता के साथ हुई घटना के बाद उस इलाके में दूसरा अधिकारी जाने की हिम्मत करेगा।
.जिस दबंग का कनेक्शन काटना था, उसने बिल जमा कराया या नहीं, इसकी जांच कराई गई?