पटियाला। पटियाला की जेल रोड पर विगत रात करीब 12 बजे आपस में रेस लगा रही स्कॉर्पियो और बोलैरो ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना मिलने पर जब उसके परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने काफी देर तक सिर ढूंढने की कोशिश की परंतु सिर नहीं मिला, जिससे मृतक नवदीप कुमार का संस्कार ही नहीं हुआ।
हैवानियत : शराबी पति ने पहले टीचर पत्नी की चाकू से काटी फिर शरीर पर किए कई वार, उसके बाद
Breaking News: भाजपा नेता को घर में घुसकर सर पर मार दी गोली, मचा हड़कंप
इस संबंध में नवदीप के भाई संजीव कुमार ने बताया कि उसका भाई कॉफी का काम करता था और बीती रात केंद्रीय जेल पटियाला में एक समागम खत्म करके साइकिल से अपने घर आ रहा था। इस दौरान एक स्कॉर्पियो और बोलैरो कार आपस में रेस लगा रही थीं, जिनमें से एक कार ने उसके भाई को जबरदस्त टक्कर मारी और दूसरी कार उसको कुचलती हुई उसका सिर ही साथ ले गई। जब काफी देर तक उनको नवदीप का सिर नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर आकर कोशिश की परंतु नवदीप के सिर का कुछ अता-पता नहीं लगा।
संजीव कुमार ने बताया कि इसके बाद वह कारों की पहचान करते-करते हरिन्द्र नगर पहुंचे, जहां दोनों वाहन खड़े थे और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। दूसरी तरफ एसएचओ प्रदीप सिंह बाजवा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में छानबीन के बाद सुखमन सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।